data:post.title


Voice Typying | Dictation Tool: कंप्यूटर पर बोलकर टाइप करना (Voice Typing) हुआ आसान। भाषा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में Speech to Text तकनीकी एक अहम उपलब्धि है। आजकल हिंदी सहित विश्व की लगभग सभी भाषाओं में Phonetic Typing तथा लिपि परिवर्तक (Script Converter) के साथ-साथ बोलकर टाइप करने अर्थात Dictation की सुविधा उपलब्ध कराने वाले Software / Tools भी आसानी से उपलब्ध हैं।

Voice Typing Tool

Click on the microphone icon and start speaking.

वैसे तो हम Google doc के माध्यम से भी वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं, परंतु उसके लिए जीमेल अकाउंट होना आवश्यक है। किन्तु, यहाँ उपलब्ध कराए जा रहे टूल के लिए आपको किसी भी प्रकार से लॉगिन आदि करने की आवश्यकता नहीं होगी।

ध्यान दीजिए :
  • यह सुविधा अभी केवल गूगल क्रोम ब्राउज़र पर ही काम करती है।
  • इसके लिए आपके इन्टरनेट की speed ठीक होनी चाहिए। Broadband अथवा 4G अच्छा रहेगा।
  • आपके कम्यूटर में अच्छी क्वालिटी का Mic लगा होना चाहिए। Laptop आदि में इनबिल्ट माइक भी रहता है।
  • सटीक परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको स्पष्ट आवाज में उचित गति के साथ बोलना चाहिए।
ये भी ट्राई करें :
  • फेसबुक कमेंट
  • 22गूगल कमेंट